बकलोल: क्रिया की प्रतिक्रिया सीएम साहब भी समझ गए मोती वार्ड में मोहल्ला गस्त के पीछे का सच इसलिए लोगो को बहला फुसला कर डैमेज कंट्रोल में लगी पुलिस !

बैतूल। Bakolol: reaction to action CM sahib also understood the truth behind Mohalla patrol in Moti ward, so the police engaged in damage control by luring people! मोती वार्ड में हुई चोरी को लेकर बैतूल में ही नही बल्कि राजधानी में भी गूंज हो गई है। इसलिए सी एम हाउस से चोरियो को लेकर पूछताछ शुरू हो गई है। नतीजन बैतूल पुलिस चोरों को पकड़ने की जगह मोहल्ले के लोगो को पकड़ कर बहलाने फुसलाने की कोशिश कर रही है। बैतूल जिला मुख्यालय पर जिस तरह की पुलिस हो रही है उसके खिलाफ लोगो में गुस्से का इजहार है मोतीवार्ड में लोगो की मोहल्ला गस्त मुहिम।  अब यह बात सीएम हाउस तक कैसे पहुंची इस पर पुलिस भारी टेंशन में है पर ये बैतूल है और यहां कुछ ही सही पर जिंदा लोग है। सुबह से पुलिस डैमेज कंट्रोल में लगी है जबकि उसे चोर पकड़ने के लिए माथा पच्ची करना चाहिए। मोती वार्ड के लोग पहले भी एस पी ऑफिस आ चुके पर बंदों को समझ आ गया था कि बैतूल में किस टाइप की पुलिसिंग चल रही और चोर मान नही रहे , नतीजन उनको खुद अपनी रात काली कर गस्त सिस्टम बनाना पड़ा। अभी तीन चार दिन पहले ही रायसेन में सीएम ने एक सभा में पूरी ताकत से कहा था कि यदि चोरिया हो रही है तो टी आई ही जिम्मेदार माना जाएगा इसके बाद बैतूल पुलिस पूर्व सांसद के मोहल्ले के लोगो की बात को हल्के में ले रही थी , जबकि वो वार्ड जिंदा लोगो का वार्ड है। अब ऐसे में जो लोगो में झोला टाइप पुलिसिंग की चर्चा है वह सही लगती है । लोगो में पुलिसिंग को लेकर जो गुस्सा यह सब इसकी एक बानगी भर है अभी आगे आगे और बहुत कुछ होगा। पुलिस को लगता है जैसे भाजपा के सांसद विधायक और अन्य नेता को समझा लेते है और उनकी बात को मानने की जगह अपने गुना गणित के हिसाब से बात समझा देते है, वैसे ही सब को बहला फुसला कर समझा लेंगे पर ऐसा है नही , जो जिंदा लोग है वे समझने में नही बल्कि समझाने में विश्वास करते है। अति समझदार पुलिस जल्दी इस बात को समझ जाए तो बेहतर है बाकी तो खैरियत है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.