बकलोल : खबर पक्की है सी एम ने शार्ट नोटिस पर ली वी सी, बैतूल में चोरियो और महिलाओं की मोहल्ला गस्त पर जाहिर की नाखुशी !
बैतूल। Baklol: The news is confirmed CM took VC on short notice, expressed his unhappiness over the thieves and women’s mohalla patrol in Betul! शहर के मोती वार्ड में चोरियो और उसके बाद मोहल्ला गस्त का मामला तथाकथित चोर पकड़ने के बाद भी पीछा नही छोड़ रहा। बुधवार सुबह शार्ट नोटिस पर हुई वी सी में बैतूल के अलावा, गुना, इंदौर और भोपाल के अधिकारी हो शामिल थे। इस वी सी को लेकर अपुष्ट सूत्रो का दावा है कि सी एम ने बैतूल शहर में हुई चोरियो के मामले को गंभीरता से लिया और महिलाओं के लठ्ठ लेकर गस्त करने जैसी स्थिति पर ना खुशी भी जाहिर की। सूत्र का कहना है कि एस पी बैतूल ने चोरिया रिकवर होने की जानकारी फिर भी सी एम ने कहा कि महिलाओं की हस्त जैसी स्थिति नही चलेगी और इसे देखे। गौर तलब रहे कि सोमवार को भी सी एम ने मोती वार्ड की चोरियो और मोहल्ला गस्त के वीडियो को लेकर आई जी से फीडबैक लिया था वही सूत्र बताते है कि इसके बाद डीजीपी ने भी इस मामले में सोमवार दोपहर में एस पी बैतूल से जानकारी ली थी। इसके बाद आई जी को बैतूल आकर पूरे मामले को लेकर जानकारी लेनी पड़ी थी। वही मंगलवार शाम को तथाकथित चोर पकड़ कर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा कर दिया, वैसे इस खुलासे को लेकर भी कई सवाल है। इस पूरे मामले में पुलिस के लिए यक्ष प्रश्न यह है कि वीडियो सी एम तक कैसे गया। वही इस वी सी में बैतूल से जुडा दूसरा धमाका यह है कि बैतूल में 2016 में एडीएम रहे पवन जैन को सी एम ने सस्पेंड कर दिया। वे फिलहाल आई इंदौर एडीएम है। वे बैतूल से भी जमीन मामले में ही सस्पेंड हो कर बिदा हुए थे। वैसे जिस तरह के उन पर बैतूल में चार्ज लगे थे उसके बाद उनका आई ए एस अवार्ड होना ही आश्चर्य जनक था।