20 अक्टूबर को उपकेन्द्र हमलापुर का विद्युत कटौती शेड्यूल

बैतूल। Power cut schedule of sub-centre Hamlapur on October 20 मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बैतूल (शहर) जोन-1 के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अक्टूर को 33/11 केव्ही हमलापुर सब-स्टेशन का मैंटेनेंस कार्य होने के कारण इस दिन इस सब-स्टेशन से निकलने वाले फीडरों-कालापाठा, गंज, ग्रीन सिटी एवं खंजनपुर में प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रखी जाएगी। उप केन्द्र हमलापुर के कालापाठा फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में लोहिया वार्ड, चुन्नीढाना, राजेन्द्र वार्ड, सिविल लाइन, संजय कॉलोनी, मुर्गी चौक, शिवाजी वार्ड, स्वीपर कॉलोनी, जेएच कॉलेज रोड आदि क्षेत्र शामिल हैं। इसी तरह गंज फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में आबकारी के पास, दिलबहार चौक, मैकेनिक चौक, बीजेपी कार्यालय भवन के पास, गुरूद्वारा रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गंज, हाथी नाला वाला क्षेत्र, बीएसएसनएल के पास, पुलिस कॉलोनी आदि क्षेत्र शामिल हैं। ग्रीन सिटी फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विनोबा नगर, विवेकानंद वार्ड, भग्गूढाना, खादी उद्योग के पास, ग्रीन सिटी, माचना नगर, हमलापुर चौक फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर, जजेस कॉलोनी तथा खंजनपुर फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में टेलीफोन कॉलोनी, विकास नगर, कालापाठा, कत्तलढाना, सुयोग कॉलोनी, सरस्वती स्कूल, डिपो रोड, शंकर वार्ड आदि क्षेत्र शामिल हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.