दलदल, गड्ढों में तब्दील कनारा से भट्टाझिरी मार्ग स्कूली बच्चों और किसानों को आवागमन में हो रही परेशानी

मांझी अन्तर्राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संगठन ने सौंपा ज्ञापन, सीसी रोड बनाने की मांग

बैतूल। Kanara to Bhattajiri route turned into swamps, pitsS chool children and farmers are facing problems in transportation जिला मुख्यालय के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराड़ के ग्राम कनारा से भट्टाझिरी मार्ग पर सीसी रोड निर्माण करने की मांग को लेकर शुक्रवार को मांझी अन्तर्राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संगठन ने कलेक्टर के नाम जनपद एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि इस समय बारिश खुलने के बावजूद कनारा से भट्टाझिरी मार्ग गड्ढों और दलदल में तब्दील हो गया है। इस सड़क से वाहन तो दूर पैदल निकलने में भी ग्रामीणों को पसीना छूट रहा है। हैरत की बात तो यह है कि 1 किलोमीटर का फासला तय करने में घंटों लग जाते हैं। ग्रामीणों ने अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण जल्द कराने की गुहार लगाई, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कारगर निर्णय नहीं लिया गया है। संगठन के श्रवण परते ने बताया कि से मार्ग पूरी तरह दलदल व गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिसके कारण स्कूली बच्चों और किसानों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस ग्राम के इस टोले में नहीं पहुंच पाती। जिससे कभी भी गर्भवती महिलाओं सहित ग्राम के अन्य लोगों की जान पर बन आती है। ऐसे में इन लोगों को एक किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग तक पैदल चलकर आना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कनारा से भट्टाझिरी 1 किलोमीटर के दायरे में बड़ा नाला, छोटे नाले हैं। भट्टाझिरी में 30 मकान और लगभग डेढ़ सौ आबादी निवासरत है। भट्टा के बच्चों को स्कूल, आंगनवाड़ी के लिए कनारा में जाना पड़ता है। सड़क नहीं होने से वे परेशान हैं

पंचायत कर्मियों पर लापरवाही का आरोप
संगठन ने पंचायत कर्मियों पर भी लापरवाही के आरोप लगाए है। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में रोड पर इतना दल दल हो जाता है कि हम ग्राम वासियों एवं बच्चों के स्कूल जाने में परेशानी होती है जिससे हमारे बच्चे पढ़ाई से वंचित रह रहे है व आमनागरिकों व किसानों का आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो जाता है। ग्रामवासियों ने पंचायत में शिकायत की मगर इस मुद्दे पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। माझी सैनिकों ने मांग की है कि ग्राम कनारा भट्टाझिरी मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील धुर्वे, बाबूलाल, बंसीराम, नेहरू सरियाम, कमलेश, नानू, राजेश, प्रेमलाल, दिनू वरकडे, मनोज वरकडे, कुंजीलाल, संतुलाल पिंटू, राहुल सरियाम सुखलाल, फुलवंती, बबीता, सरस्वती, आशा, रामकली, कमला, फुलवंती ईमला, जग्गो, भागवती, कविता धुर्वे, संतू आदि ग्रामीण शामिल है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.