राज्य स्तरीय महापंचायत में कुक्षी मनावर पहुंची जयस बैतूल की टीम

बैतूल। Jayas Betul’s team reached Kukshi Manavar in the state level Mahapanchayat जयस महापंचायत 2022 की राज्य स्तरीय महापंचायत कुक्षी मनावर के जिला धार में 20 अक्टूबर को संपन्न हुई। जिसमें बैतूल के जयस संरक्षक राजा धुर्वे, प्रदेश संयोजक जामवंत कुमरे, जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे जिला पंचायत सदस्य, कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील करोचे, जिला उपाध्यक्ष रितिक परते, नगर अध्यक्ष सोनू धुर्वे, आईटी सेल प्रभारी रामदीन इवने, कपिल मर्सकोले एवं बैतूल की समस्त ब्लॉक की जयस टीमें सम्मिलित हुई। जयस महापंचायत में भारत के अन्य प्रदेश छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, गुजरात के भी कई कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन पदाधिकारी व पूरे मध्यप्रदेश के जयस कार्यकर्ता शामिल हुए।

विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
मनावर विधायक डॉ.हीरालाल अलावा के नेतृत्व में आयोजित राज्य स्तरीय महापंचायत के माध्यम से सरकार को जिला प्रशासन के माध्यम से 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली, प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षिको, प्रोफ़ेसरों के लिए वार्षिक रोस्टर बनाकर रेगुलेशन बनाना, प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और साहयिकाओं का मानदेय बढ़ाने, प्रदेश में मांझी, मानकर, धनगर, यादव, साहू, कुशवाह, लोधी और नायक समाज के साथ और अन्य पिछड़ावर्ग के विकास के लिए नई नीतिया बनाने, पांचवी अनुसूची प्रावधान को लागू करना, पेसा एक्ट के कानून के माध्यम से ग्राम सभाओं को सशक्त करने पर पुनर्विचार, वर्ष 2005 में बैकलॉग भर्ती विमुक्त सहायक अध्यापकों की परीक्षा को तुरंत समाप्त कर नई भर्तियां खोलना, प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षकों, कॉलेज प्रोफेसरों की नियुक्ति, प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का मानदेय बढ़ाने, देश के चौथे स्तंभ पत्रकारों को सुरक्षा के लिए कड़े कड़े नियम बनाने की मांग की गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.