इस साल भी कायम रहा आरडी स्कूल का दबदबा 25 विद्यार्थियों का अखिल भारतीय स्तर पर हुआ आईआईटी, एनआईटी में चयन
चयनित विद्यार्थियों का विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मान
बैतूल। RD School’s dominance continued this year too 25 students selected at all India level in IIT, NIT आरडी पब्लिक स्कूल ने अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखते हुए इस वर्ष भी आईआईटी, एनआईटी की परीक्षाओं में अपना दबदबा कायम रखा है। शुक्रवार को अखिल भारतीय स्तर पर आईआईटी, एनआईटी में चयनित विद्यार्थियों का विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, संस्था की डायरेक्टर श्रीमती रितु खंडेलवाल उपस्थित रहीं। अतिथियों ने चयनित छात्र-छात्राओं को पुष्पगुच्छ देकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में जैन समाज के वस्त्र विक्रेता प्रकाश सुराणा के पौत्र संभव सुराणा का विशेष रुप से सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि संभव का चयन भारत के ख्याति प्राप्त संस्थान अखिल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूडली में हुआ है। कार्यक्रम में मंच संचालन स्कूल के विद्यार्थियों ने एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य ने किया। विधायक पंडाग्रे ने कहा कि बैतूल जिले के इतिहास में पहली बार इतने छात्र छात्राओं का ऐडमिशन आईटीआई में पहली बार हो रहा है। जोकि गौरव की बात है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की।
इन विद्यार्थियों का हुआ चयन
मीत मोहने, आईआईटी दिल्ली, दिव्यराज मालवीय आईआईटी बॉम्बे, समर्थ पवार आईआईटी कानपुर, लक्ष्मण गावंडे आईआईटी रुड़की, संभव सुराणा आईआईटी खड़कपुर,अनमोल लोखंडे आईआईटी खड़कपुर, ईशा सूर्यवंशी आईआईटी रुड़की, विशाल बोखारे आईआईटी रुड़की, हेमंत अमरूते एनआईटी कुरुक्षेत्र, समर्थ पारखे एनआईटी कुरुक्षेत्र, सलोनी राठौर एनआईटी नागपुर, ऋषिका बुआड़े एनआईटी भोपाल, हिमांशु यादव एनआईटी भोपाल, आदित्य बारस्कर एनआईटी भोपाल, जयंत सोलंकी एनआईटी भोपाल, कपिल महाले एनआईटी जालंधर, जस्ट साहू जेइसी जबलपुर, डांधोंडे जीएमसी नागपुर, तुषार राठौर जीएमसी भोपाल, मौलिशा चौकीकर जीएमसी भोपाल, श्रेयांश सौरभ एआईआईएमएस नागपुर, प्रार्थना जीएमसी भोपाल, जिज्ञासा देशमुख गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भोपाल।