सरकारी स्कूलों में निशुल्क कैरियर मार्गदर्शन दे रहे नैवेद्य
12वीं के बाद एक अच्छा कोर्स चुनने को लेकर चिंतित विद्यार्थियों को सही दिशा देने चला रहे अभियान
बैतूल। Naivedya giving free career guidance in government schools दिल्ली युनिवर्सिटी के मास्टर्स कोर्स के छात्र नैवेद्य पिपर्डे स्कूली छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन दे रहे हैं। इसके पीछे उनका उद्देश्य है कि छात्र भविष्य को लेकर सही निर्णय ले सके। उन्होंने बताया कि 12 कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों के सामने कैरियर के लिए कई कोर्स के ऑप्शन आ जाते हैं, ऐसे में सावधानीपूर्वक कैरियर का चुनाव करना उनके भविष्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और उनका एक गलत निर्णय उन्हें अंधकार में डाल सकता है। 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी इसी उधेड़बुन में रहते हैं कि वे 12वीं के बाद क्या करें? जो उनके लिए उपयुक्त रहेगा।
विद्यार्थी के साथ-साथ उनके अभिवावक भी अपने बच्चों के लिए 12वीं के बाद एक अच्छा कोर्स चुनने को लेकर चिंतित रहते हैं। ग्रामीण परिवेश में रहे बच्चों के लिए सबसे मुख्य समस्या 12वीं के बाद क्या करें या ना करें यह सबसे प्रमुख रहती हैं, और इसका कारण हैं की उनके पास मार्गदर्शन की कमी, जानकारियों की कमी आदि प्रमुख रहती हैं। नैवेद्य ने बताया कि वे छुट्टियों में घर आए हुए है। कैरियर की समस्या से वे स्वयं भी गुजरे थे। इस वजह से उन्होंने सोचा कि क्यों ना बैतूल शहर में जो 12वीं के सरकारी स्कूल हैं उन सभी विद्यार्थियों के साथ एजुकेशन चर्चा की जाए। वे पिछले 1 हफ्तों से सरकारी स्कूलों में निशुल्क कैरियर मार्गदर्शन दे रहे हैं। जिसमें एंट्रेंस परीक्षा, न्यू एजुकेशन पॉलिसी, 12 वीं के बाद के विभिन्न कोर्सेस, भारत की टॉप युनिवर्सिटी व उनमें एडमिशन लेने की प्रक्रिया, नए नए स्किल कोर्सेस की जानकारी दे रहे है। अब तक उन्होंने न्यू बैतूल स्कूल गंज, सरकारी गांधी स्कूल देशबंधु वार्ड, सुभाष गवर्मेंट स्कूल में कार्यशाला आयोजित कर सैकड़ों विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी जानकारी दी है।