बेटियों का मान बढ़ाने नई परंपरा की शुरुआत अनिल के प्रयासो से बढ़ रही जागरूकता, धूमधाम से किया जा रहा बेटियों का स्वागत
बैतूल। Beginning of a new tradition to increase the value of daughters Awareness is increasing due to Anil’s efforts, daughters are being welcomed with pomp पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले लाडो फाउंडेशन द्वारा बेटी के नाम से घर की पहचान अभियान के माध्यम से नेम प्लेट लगाने के साथ-साथ लाडली लक्ष्मी बेटियों का प्रथम गृह प्रवेश धूमधाम से कराया जा रहा है। फाउंडेशन के अनिल यादव के प्रयास से बेटियों के जन्म पर धूमधाम से स्वागत करने की एक नई परंपरा की शुरुआत हो गई है। गुरुवार को लाडो फाउंडेशन टीम ने भाई बहन के पर्व भाई दूज के मौके पर सोनाहिल कॉलोनी पहुंचकर लाडली बिटिया का स्वागत किया। खामदेव कनाठे की धर्मपत्नी बेबी कनाठे ने सुंदर कन्या को जन्म दिया जिसका लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा धूमधाम से बैंड बाजों की धुन और फूलों की वर्षा कर लाडो का प्रथम गृह प्रवेश कराया गया।
इस मौके पर मुखिया गणेश गारवे, श्रीमती राधिका गारवे, नामदेव गारवे, श्रीमती रानू गारवे, श्रीमती वंदना ठाकरे, लाडो फाउंडेशन टीम के प्रकाश गारवे, शिवानी, हर्षिता ठाकरे मौजूद थे। इसके साथ ही लाडो फाउंडेशन टीम चंद्रशेखर वार्ड अग्निहोत्री कॉलोनी पहुंची जहां योगेश साहू धर्मपत्नी पूजा साहू ने सुंदर कन्या को जन्म दिया जिसका भी लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा धूमधाम से बैंडों बाजो के साथ फूलों की वर्षा कर प्रथम गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर परिजन दादा चैनलाल साहू, दादी श्रीमती कुसुम साहू, बड़े पापा रविंद्र साहू मम्मी श्रीमती पिंकी साहू, नीरज साहू श्रीमती अर्पिता साहू एवं छोटी बहन तनिष्का साहू मौजूद रहे। सभी ने अनिल के प्रयासों की प्रशंसा की इस मौके पर परिजनों के साथ-साथ लाडो फाउंडेशन के सदस्य आयुष यादव भी मौजूद रहे।