सफाई कर्मचारियों ने शहर को स्वच्छ बनाने लिया संकल्प
बैतूल। Safai Karamcharis resolved to make the city clean दिवाली पर्व पर सफाई कर्मचारियों ने संत रविदास मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने अपनी झाड़ू, हाथगाड़ी, फावड़े की पूजा कर शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इसके बाद सभापति कल्पना बंडू धोटे ने सफाईकर्मी को श्रीफल भेंट कर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, सभापति कल्पना बंडू धोटे, पार्षद कायम कावरे, सुपरवाइजर विक्रम सांडे, पूर्णिमा सांडे, रेखा जीवन, गीता, मीना नरवरे, कोमल सांडे, सूरज मोरे, चंदू सोनेकर, नरेंद्र सांडे, विनय, उमेश मोरे, रवी नरवरे, मुकेश सहित अन्य मौजूद रहे।