अंतर्राज्यीय मोबाईल टावर चोर गिरोह का किया खुलासा
बैतूल। जिले में दिनांक 18/09/2022 से मोबाईल टावरो में टावर उपकरणो की अलग अलग थाना क्षेत्रो में हो रही मंहगे उपकरणो की चोरी की शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन में थाना मुलताई व सायबर सेल बैतूल की टीम गठित कर चोरीयो का खुलासा करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गये। जिस संबंध में सायबर सेल बैतूल व थाना मुलताई की टीम द्वारा लगातार घटना स्थल बस स्टेंड मुलताई में दिनांक 18/09/2022 को, पांढूरणा जिला छिंदवाडा में 08/10/2022, औबेदुल्लागंज जिला रायसेन में 11/10/2022, को हुई चोरियो में लगातार सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी संसाधनो के माध्यम से लागातार ट्रेस किया गया। जिस आधार पर आरोपियो द्वारा चोरी किए गये सामान रखने के लिए प्रयुक्त किए बोरियो के माध्यम से आरोपियो का पता लगाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा बताये गये स्थान पर कंपनी गार्डन स्थित गुड्डू दालवाला के घर पर किराये के मकान में तलाशी लेने पर जियो, एयरटेल, आईडिया के टावरों में टेलीकम्यूनिकेशन के लिए प्रयुक्त उपकरण- चैनल कार्ड, कंट्रोल कार्ड, टीआरएक्स, आरटीएन, डीआरयू, राउटर, ईनोटबी एवं बैटरिया जिन उपकरणो की कुल कीमत लगभग 70 लाख रूपये की है आरोपियो के कब्जे से जप्त किया गया एवं चोरी के लिए प्रयोग की गई बिना नंबर की बाईक सुजुकी भी जप्त की गई। तरीका वारदात चाईनामेड इलेक्ट्रॉनिक सामान ( चार्जर, पिनबोर्ड, साउंडबॉक्स, एम्प्लीफायर ईत्यादि सामान) बिना नंबरप्लेट की गाड़ी में घुम घुम कर गांवो में बेचते है इसके साथ इलेक्ट्रानिक सामान का कबाड़ा खरीदने के बहाने टावरो के आसपास रैकी करते है और मौका पाते ही एक्सल ब्लेड से ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम देते है।
– (1) मो0 सोहेब पापा मो0 बैटरी ऑक्सीटेशन मेरठ (उ.प्र.)
(2) सारिक पिता मो0 सत्तार निवासी ग्राम ढासरी जिला मुज्जफरनगर (उ.प्र.) भूमिका- उक्त चोरियो का खुलासा करने में थाना प्रभारी मुलताई सुनील लाटा, प्रभारी सायबर सेल उप निरी. राजेन्द्र राजवंशी, उप निरी.जी.एस. मंडलोई, आर. राजेन्द्र धाड़से (सायबर सेल), आर. दीपेन्द्रसिंह (सायबर सेल), आर. किशोर साहू मुलताई, आर. ओमप्रकाश नागोतिया मुलताई की विशेष भूमिका रही।