खेत में स्थित सूखे तालाब में मिला शव
सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की जा रही है
शाहपुर थाना क्षेत्र की भौंरा पुलिस चौकी के तहत आने वाले एक गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव खेत में स्थित तालाब में मिला है। सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु की वजह स्पष्ट हो सकेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुरगुंदा निवासी दिनेश पिता सुकली धुर्वे (35) का शव आज सुबह संदिग्ध हालातों में खेत में स्थित तालाब में मिला है। यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसने आत्महत्या की है या उसके साथ कोई हादसा या घटना हुई है। बताते हैं कि उसका शव रात भर से वहीं पड़ा था। सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मृतक शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए भिजवाया है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो सकेगा कि मृत्यु की वजह क्या है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।