जेएच कालेज में आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम में लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे स्वयं सेवक

बैतूल। Volunteers will perform folk dance in youth festival program organized in JH College आगामी 3 नवंबर को जेएच कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। युवा उत्सव कार्यक्रम को लेकर जेएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयं सेवक नृत्य का अभ्यास कर रहे है। नृत्य निर्देशक एकलव्य लोक कला समिति के साधारण कलाकार महेश इंगले के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय पर हिमांशु पाटिल, राजेश कवदेती, रामकिशोर इवने, रमन कुमरे, मेघा सिंह राजपूत, मुस्कान चौलिया, रीना वाडि़वा, काशी धुर्वे, नवीन नागले लोक नृत्य को सीख रहे है। नृत्य निर्देशक एकलव्य लोक कला समिति के साधारण कलाकार महेश इंगल ने बताया 3 नवंबर को जेएच कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में यह सभी विद्यार्थी जिले से विलुप्त हो रही लोक नृत्य संस्कृति की प्रस्तुति देकर इसे संरक्षित किए जाने का संदेश देंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.