मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ बैतूल में भी मामला दर्ज, तीन धाराओं के तहत हुई एफआईआर

मंगलवार को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष शिकायत करने पहुंचे थे कोतवाली थाने

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ बैतूल में भी मामला दर्ज हो गया है। उनके खिलाफ कोतवाली थाना बैतूल में IPC की धारा 153-A, 295-A और 502 (2) के तहत FIR दर्ज की गई है। एक दिन पहले बैतूल पहुंचे भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार और भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला के नेतृत्व में कल भाजपाइयों ने कोतवाली थाना पहुंचकर ASP नीरज सोनी को आवेदन सौंपा था और प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की थी।
भाजपा के कोठी बाजार बैतूल मंडल अध्यक्ष विक्रम पिता विनेन्द्र कुमार वैध निवासी शिवाजी वार्ड खंजनपुर की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। सौंपे गए आवेदन के अवलोकन से प्रथम दृष्टया पुलिस ने पाया कि अपराध धारा 153-A, 295-A, 505 (2) का है। इस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आवेदन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर प्रदेश में धार्मिक भावना व प्रदेश का महौल ट्वीटर के माध्यम से भड़काने का प्रयास किये जाने का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई थी। आवेदन में कहा गया है कि 10 मार्च 2022 को रामनवमी के चल समारोह को लेकर खरगोन में कुछ उपद्रवियों द्वारा धार्मिक माहौल खराब करने की नियत से चल समारोह के उपर पथराव किया गया व आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया था। जिसके चलते खरगौन जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया था। उक्त घटना को लेकर प्रदेश स्तर पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्थात अनावेदक के द्वारा धार्मिक माहोल को बिगाड़ने की नीयत से ट्वीटर पर अनर्गल बातें कर अफवाह फैलाई जा रही है। यही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सभी लोगों पर भी कार्यवाही करने के लिये भड़काया जा रहा है। अनावेदक एक संवैधानिक पद पर बैठे हुये पूर्व मुख्यमंत्री हैं। ऐसा स्थिति में उनके द्वारा कहे गये शब्दों से कभी भी प्रदेश का माहौल खराब कर सकते हैं। जिसका खामियाजा मध्य प्रदेश की जनता को भी भुगतना पड़ेगा। अनावेदक के द्वारा कोई पुरानी फोटो जो कि मध्यप्रदेश का नहीं है, उसे खरगोन की घटना से जोड़कर भी ट्वीटर पर डाला गया है। इन सभी से ऐसा प्रतीत होता है कि अनावेदक इस घड़ी में राजनीति कर दंगे फैलाने जैसे कृत्य को अंजाम देने में लगे हुये हैं। इसलिए अनावेदक के खिलाफ तत्काल उचित कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। अतः निवेदन है कि हमारा प्रार्थना पत्र स्वीकार कर अनावेदक के खिलाफ त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज करने की कृपा करें। एएसपी नीरज सोनी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.