पत्रकार पर हमले की घटना ने लॉ एण्ड आर्डर की खोली पोल: शिवसेना

मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर षड्यंत्रकारी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

बैतूल। Journalist attack incident exposed law and order: Shiv Sena पत्रकार पंकज सोनी पर हुए हमले की घटना का शिवसेना ने विरोध किया है। मंगलवार को शिवसेना ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक, आईजी होशंगाबाद के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर तत्काल उचित कार्यवाही करने की मांग की। शिव सेना जिला अध्यक्ष विजेंद्र गोले, शिवसेना नगर अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल का कहना है कि पत्रकार पर हुए हमले ने शहर की लॉ एण्ड आर्डर की पोल खोल दी है। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। जिले में और नगर में आए दिन पत्रकार पर हमले होना आम बात हो गई है। सांझवीर टाईम्स के संपादक श्री सोनी पर अज्ञात महिलाओं ने हमला किया। श्री सोनी के बाएं पैर फ्रैक्चर था। महिलाओं के हमले के बाद पैर की पीड़ा पड़ गई है। शिवसेना ने मांग की है कि हमला करने वाली अज्ञात महिलाओं पर कार्रवाई करने और इस षडयंत्र के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है उनके ऊपर कार्रवाई की जाए। इस षड्यंत्र के पीछे जिन लोगों का हाथ है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष विजेन्द्र गोले, नगर अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, शकुन मासोदकर, वर्षा खातरकर, सुमन वरवड़े, प्रमिला मासोदकर, नगर अध्यक्ष उषा अतुलकर, नगर उपाध्यक्ष छाया प्रजापति, नगर सदस्य आशीष वर्मा, अशोक यादव, सोनू राजूरकर, आकाश चौबे, मोनू बटकर, मनोज करवे, सुनील पाटिल, वीरेंद्र पवार मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.