अर्धनग्न अवस्था में घूम रहे विक्षिप्त की मददगार बनी हेल्प केयर टीम
बैतूल। Help care team became helpful to the deranged roaming in a semi-naked state मानसिक रूप से विक्षिप्त बेसहारा लोगों के लिए बैतूल की हेल्प केयर टीम लगातार मददगार साबित हो रही है। टीम के युवा निस्वार्थ भाव से इस मानव सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। पहले भी इन युवाओं द्वारा विक्षिप्त एवं बेसहारा बुजुर्गों का सहारा बनकर उनकी हर संभव मदद की है। टीम की संचालक मुस्कान सोनी ने बताया कि फोर लाइन पर कोसमी के पास अर्धनग्न अवस्था में एक युवक बेसुध होकर घूम रहा था।
टीम के सदस्यों को इसकी सूचना मिलने के बाद वे तत्काल मौके पर पहुंचे। टीम द्वारा युवक से बात करने की कोशिश की। वह गोंडी भाषा में भी बात कर रहा था। इसके बाद टीम ने युवक को शौचालय ले जाकर नहलाया फिर नए कपड़े पहनाए। ठंड से बचने के लिए उसे ब्लैंकेट और स्वेटर भी दी। इसके बाद खाना खिलाकर कारगिल चौक पर छोड़ दिया। टीम के सदस्यों का कहना है कि उनके पास ऐसे लोगों को उचित स्थान पर रखने की व्यवस्था नहीं है इसलिए उनकी हालत सुधार कर उन्हें सुरक्षित जगह छोड़ दिया जाता है। इस सेवा कार्य में मुस्कान, निसार खान, चिंटू, साहिल, नफीस खान, स्वाति यादव, विमल मालवी, तारा धुर्वे का योगदान सराहनीय रहा।