बस और टवेरा की जोरदार टक्कर में महिला पुरुष बच्चों सहित 11 लोगो की घटनास्थल पर हुई मौत
नीलेश साहू/झल्लार। 11 people, including women and children, died on the spot in a fierce collision between the bus and Tavera एक बस और टवेरा की आमने सामने से भीषण टक्कर हो गई जिससे की टवेरा में मौजूद 11 लोगों की मौत हो गई। घटना रात के 2 बजे की है और ये हादसा झल्लार थाने से 300 मीटर आगे का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल से गुदग़ांव की ओर जा रही बस जो की खाली होना बताया जा रहा है और अमरावती की तरफ से मजदूरों को लेकर वापस आ रही टवेरा आमने सामने से टकरा गई जिससे बताया जा रहा है की टवेरा में मौजूद सभी लोगो की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं, 6 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं। हादसा कितना भीषण था इसका अंदाजा आप तस्वीरें देख कर लगा सकते हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिर 7 शवों को निकाला गया और 4 शवों को टवेरा काट कर निकालना पड़ा बस और टवेरा की टक्कर में 11 लोगों की मौत महाराष्ट्र के अमरावती के कर्मा गांव से मजदूरी का कार्य करके आ रहे 11 मजदूर टवेरा में सवार थे । खाली बस बैतूल तरफ से गुद गांव जा रही थी झल्लार थाना क्षेत्र में घटी इस घटना में जो 11 मजदूरों की मौत हुई है उसमें एक मजदूर झल्लार 5 मजदूर चिखलार बैतूल और 5 मजदूर महदग़ांव के थे। मृतकों की ये है।
जानकारी:-
1.अमर धुर्वे पिता साहब लाल धुर्वे 35 वर्ष,
2. मंगल पिता नन्हे सिंह उईके उम्र 37 वर्ष ,
3. नंदकिशोर पिता गुदरी धुर्वे उमर 48 वर्ष,
4. श्यामराव पिता राम राम उम्र 40 वर्ष,
5. एमकली पिता श्यामराव उम्र 35 वर्ष,
6. किशन पिता लीलाजी उम्र 32 वर्ष,
7. कुसुम पिता किशन उम्र 28 वर्ष,
8. अनारकली पिता केसा उम्र 35 वर्ष,
9. संध्या पिता केसा0 उम्र 5 वर्ष,
10. अभिराज पिता केसा उम्र डेढ़ वर्ष,
11.विकास पिता मधु उम्र 25 वर्ष
कलेक्टर एसपी पहुंचे मौके पर
भीषण हादसे की जानकरी मिलते ही बैतूल कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे जिन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस का कहना है की बीएमओ और डॉक्टरों निर्देशित किया गया है की मृतकों का पीएम करके उन्हें उनके मूल गांव पहुँचाया जाए। मृतकों के परिवार को मुआवजा राशि के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दे दिए है।
बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद का कहना है की झल्लार क्षेत्र के मजदुर मजदूरी के लिए अमरावती गए हुए थे और वो वहां से वापस आ रहे थे तभी इस और से जा रही एक खाली बस से उनकी गाड़ी टकरा गई जिससे ये दुखद हादसा हो गया।