भूमि विवाद में बहू ने 70 वर्षीय सास के साथ की मारपीट
बुजुर्ग ने महिला थाना में की शिकायत,जान से मारने की धमकी के लगाए आरोप
बैतूल। Daughter-in-law beat up 70-year-old mother-in-law in land dispute मुलताई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दुनावा में भूमि विवाद में बहू द्वारा सास के साथ जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत सास ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर महिला थाना में की है। शिकायतकर्ता लीला बाई सूर्यवंशी 70 वर्ष ने महिला थाना में की गई शिकायत में बताया कि उनकी बहू अमिता सूर्यवंशी खेत के हिस्से बटवारे को लेकर आए दिन गालियां देकर मारपीट करती है। सास का आरोप है कि उनकी बहू ने उनके हिस्से का 100 क्विंटल सोयाबीन भी बेच दिया है। सोयाबीन के हिस्से के आधे पैसे देने की बात पर बहु अमिता ने गुरुवार 3 नवंबर को पाइप से मारपीट की। मारपीट की घटना में उनके दोनों पैरों में गंभीर चोट आ गई है। बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि उनके विक्षिप्त बेटे सुरेश को भी बहू ने घर से भगा दिया है। अमिता उन्हें हमेशा खेत आने की बात पर जान से मारने की धमकी देती है। उनके पक्के मकान पर भी बहू ने कब्जा कर लिया है।
बुजुर्ग ने बताया कि उनके बेटे रमेश की मौत के बाद से बहू अमिता उन्हें प्रताड़ित करते आ रही है। बहु द्वारा लगभग 15 से 20 लाख के सोने के जेवर, जेसीबी मशीन, कार ट्रैक्टर पर बहू ने कब्जा कर लिया है। नगद 50 लाख रू चुराकर मायके में रख दिए है। अनावेदिका वसीयत में लिखी गई सम्पूर्ण सम्पत्ति को हडपना चाहती है। नामान्तरण का प्रकरण वापस लेने की धमकी देती है। वसीयत के गवाहदार को न्यायालय में उपस्थित होकर बयान देने से मना कर दिया गया। आवेदिका ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि उनकी 70 साल की वृद्धावस्था हो चुकी है, विक्षिप्त पुत्र सुरेश की जिम्मेदारी भी है, ऐसी स्थिति में उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
महिला थाना में अपराध पंजीबद्ध
बुजुर्ग सास को पीटने एवं प्रताडित करने वाली बहू के खिलाफ महिला थाना बैतूल में अपराध पंजीबद्ध
कर लिया गया है। पीडित महिला श्रीमती लीला बाई बेवा हेमराज सूर्यवंशी उम्र 70 वर्ष निवासी दुनावा थाना बैतूल अपनी तीन बेटियों एंव मानसिक रूप से बीमार बेटे के संग पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद से मिली। पीडिता की हालत देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बहु श्रीमती अमीता बेवा रमेश सूर्यवंशी उम्र 30 वर्ष के खिलाफ महिला पुलिस थाना बैतूल में अपराध क्रमांक 00/2022 धारा 294, 323, 506 का अपराधिक प्रकरण दर्ज कर मुलताई थाना को कार्रवाई के लिए भेजा है। सास को पीटने और प्रताडित करने वाली बहू की गिरफ्तारी होना बाकी है।