मानव अधिकार मिशन के जिला अध्यक्ष बने: मालवीय

बैतूल। Malviya became the district president of Human Rights Mission मानव अधिकार मिशन नई दिल्ली के मुख्य संरक्षक, पूर्व राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन के आदेशानुसार पूर्व अध्यक्षा राष्ट्रीय महिला आयोग भारत श्रीमति ममता शर्मा की सहमति से पूर्व जस्टिस सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली श्रीमति ज्ञान सुधा मिश्रा के अनुशंसा पर संगठन के मप्र के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र चोरसिया द्वारा दीपक मालवीय को संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि समाजसेवी, राष्ट्रीय हिन्दू सेना से प्रदेश अध्यक्ष एवं सर्व सेन समाज संगठन के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीपक मालवीय के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने लगातार जनहित में सैंकड़ों प्रकल्प चलाएं हैं। इस संबंध में श्री मालवीय ने बताया कि मानव अधिकार मिशन एक सामाजिक ट्रस्ट है जिसका पंजीयन भारतीय न्यास अधिनियम 1882 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। यह एक गैर सरकारी,गैर राजनीतिक राष्ट्रीय संगठन है। जिसका कार्य लोगों को जागरूक करना है और उनकी आवाज को शासन एवं प्रशासन तक पहुंचाना है।
मानव अधिकार मिशन महिला उत्पीडऩ, दहेज हत्या,श्रमिक शोषण, बाल श्रम, सम्प्रदायिक हिंसा कैदियों का उत्पीडऩ,झूठे मामले,गैर कानूनी कार्य, पुलिस कार्य में विफलता, भुखमरी, एफ़आइआर दर्ज नही करना, ठेकेदारी में बेइमानी, बलात्कार, बिना सूचना नौकरी से निकाल देना, फर्जी मुठभेड़, मजदूरी कराकर पैसे न देना आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाता है। श्री मालवीय ने बताया कि इस प्रकार के किसी भी मामले की सूचना प्राप्ति पर मानव अधिकार मिशन आगे बढक़र कदम उठायेगा, सम्बद्ध सरकारी अधिकारियों, विभागों व निकायों के संज्ञान में मामले को लाने के साथ ही पीडि़ता अथवा पीडि़ता को न्यायिक उपचार व क्षतिपूर्ति दिलाना संगठन की प्राथमिकता है। इनकी नियुक्त पर ईष्टमित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.