स्व.मुन्नालाल साहू स्मृति में कल होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

सेवा समर्पण के तहत श्री क्षेत्र आमनाथ ग्राम तिवरखेड को समर्पित करेंगे भोजन कक्ष

बैतूल।  Tomorrow a huge blood donation camp will be organized in the memory of late Munnalal Sahu श्री क्षेत्र आमनाथ ग्राम तिवरखेड तहसील मुलताई में कल सोमवार को स्व.मुन्नालाल साहू आदवारे स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान ही स्व.आदवारे के परिजनों द्वारा श्री क्षेत्र आमनाथ में श्रद्धालुओं के लिए भोजन कक्ष भी समर्पित किया जा रहा है। स्व.आदवारे के भतीजे अमित साहू, पुत्र दीपेंद्र साहू, राहुल साहू ने बताया कि उनके दिवंगत पिता सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते थे। अपने जीवन काल में उन्होंने कई सेवा कार्य किए हैं। सोमवार 7 नवंबर को उनके दिवंगत पिता का जन्मदिन है।
इसलिए इस शुभ मौके को उन्होंने सेवा कार्य में समर्पित करने का निर्णय लिया है। दिवंगत पिता के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि जरूरतमंदों को रक्त की पूर्ति की जा सके। उन्होंने बताया कि रक्त की पूर्ति केवल रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने से ही हो सकती है। आज भी समाज मे ऐसे व्यक्ति है जो न केवल स्वयं सैकड़ों बार रक्तदान कर चुके हैं अपितु सैकडों रक्तदान शिविर लगवाकर हजारों लोगों को रक्त उपलब्ध करवाकर उनकी जिंदगी बचा चुके हैं। इसी मंशा से उन्होंने अपने दिवंगत पिता की स्मृति में रक्तदान शिविर जैसे पावन पुनीत कार्य करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पिता ने हमेशा उन्हें अनुशासित रहने, स्वाभिमान का पाठ पढ़ाने के साथ ही सेवा कार्यों में अग्रणी रहने की सीख दी है, इसलिए उन्होंने प्रसिद्ध श्री क्षेत्र आमनाथ में श्रद्धालुओं के लिए पिता की स्मृति में भोजनशाला भी समर्पित करने का निर्णय लिया ताकि तीर्थ क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन बनाने में किसी प्रकार की समस्या ना हो। साहू परिवार से श्रीमती मीरा साहू, श्रीमती ललिता साहू, बीएल साहू ने रक्तदान शिविर एवं भोजन कक्ष समर्पित करने के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं एवं रक्त दाताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.