बैतूल।Rasayo’s purpose is to live for others राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हमेशा कुछ न कुछ नवाचार करते रहते हैं क्योंकि एनएसएस का उद्देश्य ही है कि अपने लिए नहीं औरों के लिए जीना। जेएच कॉलेज की प्रथम स्टेट अवार्डेड स्वयंसेविका कुमारी दीपाली पांडे के जन्मदिन पर जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को अल्पाहार और फल वितरित किए गए साथ ही जेएच कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्रतिभा चौरे ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है अन्यथा आज के समय में युवा अनर्थक व्यय कर अपनी खुशियां मनाते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रवीण परिहार, कन्हैया अमरूते हिमांशु पाटिल, अमित मालवी, कुणाल केतपुरे, कविता वाडबुदे, आंचल मोहोबे, दीपिका वागदरे, सुरभि जैन, पुष्पांजलि कसारे आदि उपस्थित थे।