एकीकृत प्राथमिक शाला सोनाघाटी में मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम का किया समापन

बैतूल।  Madhya Pradesh Foundation Day program concluded in Integrated Primary School Sonaghati एकीकृत प्राथमिक शाला सोनाघाटी में शनिवार को मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम का समापन किया गया। शिक्षिका शक्ति सक्सेना ने बताया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कढ़ाई सरपंच पुष्पा झरबड़े प्रमुख रूप से मौजूद रही। सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं अतिथि का पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें स्कूल की छात्रा
पूजा, दीक्षा, दिव्यानी, कोमल, शारदा, सोनाली, आयुषी, आसमा, तेजस्विनी ने शिक्षिका सक्सेना के साथ गरबा की प्रस्तुति दी। वहीं देश रंगीला पर नृत्य की प्रस्तुति दी। शिक्षिका ने बताया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को एक सप्ताह तक आनंदम दिवस के रुप में मनाया जा रहा था। शनिवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में रूपेंद्र स्वर्णकार ने अतिथि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राथमिक शाला के विद्यार्थी, शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.