राज्य स्तरीय बाल प्रतियोगिता में प्रियांशी रही प्रथम

बैतूल।  Priyanshi was the first in the state level children’s competition विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के बैनर तले ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय बाल प्रतियोगिता भजन में प्रियांशी लोखंडे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि भैंसदेही गुदगांव श्रद्धा इलेक्ट्रॉनिक, श्रद्धा डीजे संचालक संजय लोखंडे की पुत्री प्रियांशी परी लोखंडे सरस्वती शिशु मंदिर चिल्कापूर कक्षा छठवीं की छात्रा है, जो निरंतर गीत एवं कत्थक नृत्य में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करते आए है। इसके अलावा प्रियांशी ने जिला संकुल एवं प्रांत स्तर पर एकल गीत प्रतियोगिता में बैतूल, हरदा में भी प्रथम स्थान पाकर गुदगांव चिल्कापूर का नाम रोशन किया है। प्रियांशी की इस उपलब्धि पर सामाजिक बंधुओं सहित परिजनों शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.