बैतूल।Vishal Bhandara will be held on November 8 कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूर्णा नदी ग्राम पंचायत काटोल भैंसदेही में जयस के द्वारा 8 नवंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जयस के प्रदेश संयोजक नर्मदापुरम प्रभारी जामवंत सिंह कुमरे ने बताया प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर पूर्णा मेले में हजारों श्रद्धालु आते है और मान्यतानुसार अपनी मनोकामना पूर्ण करते है। मेले में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए 8 नवम्बर को जयस के द्वारा प्रसादी वितरित की जाएगी। इस हेतु शनिवार को ग्राम पंचायत सरपंच काटोल, भूषण प्रसाद, सुंदरलाल, भूपेंद्र आठवेकर, सोनू धुर्वे जयस नगराध्यक्ष, तुलसी उइके एवं जयस कार्यकर्ता ने स्थल का निरीक्षण कर आगामी कार्य योजना पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जो भी श्रद्धालु भंडारे में सहयोग करना चाहते हैं वे जयस के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।