जिले के 16 हैंडबाल खिलाड़ियों का राज्य स्तर के लिए चयन

बैतूल। 16 handball players of the district selected for the state level शिक्षा विभाग द्वारा हरदा में आयोजित संभाग स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में बैतूल जिले के 16 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। संभाग स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता में बैतूल जिले ने अंडर 14 और अंडर 17 बालक एवं बालिका वर्ग में भाग लिया था, जिसमें से 14 वर्ष बालक वर्ग के 4, बालिका वर्ग से 3 और 17 वर्ष बालक वर्ग से 2 एवं बालिका वर्ग से 7 खिलाड़ियों का चयन आगामी 18 से 21 नवम्बर को होने वाली राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। हालही में विकासखंड स्तरीय और जिला स्तरीय प्रतियोगिता भी सफलतापूर्वक आयोजित की गयी थी। 40 वर्षों बाद हैंडबाल की जिले में पुनः वापसी हुई है, जिसमें मानसरोवर के क्रीड़ा शिक्षक श्रीराम यादव की मेहनत और लगन है जिसके फलस्वरुप यह सम्भव हो पाया है। वहीं मानसरोवर के क्रीड़ा शिक्षिका अस्मिता कुंभारे ने अपने सहयोग और मेहनत से बखूबी साथ निभाया। जिला शिक्षा खेल अधिकारी धर्मेंद्र पवार ने भी इस खेल को बढावा दिया एवं प्रतियोगिताओं को संपन्न करने में पूर्ण सहयोग रहा। उन्हीं के चलते जिले की टीम संभाग स्तर पर और अब राज्य स्तर पर जा रहीं है।श्रीराम यादव ने ही हैंडबाल को बैतूल में फिर से लाया और केवल 6 महिनों से भी कम समय मे बच्चों को इस खेल के प्रति उत्साहित किया और उन्हें राज्य स्तर तक पहुंचा दिया। सभी खिलाड़ियों ने और साथ ही विद्यालय के अन्य शिक्षकों एवं अभिभावकों ने उनकी इस सफलता पर बच्चों और उनके कोच का अभिनंदन कर आगामी प्रतियोगिता के लिय बधाई दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.