बिरसा मुण्डा की मूर्ति आठनेर पहुंची प्रख्यात मूर्तिकार डॉ.सिंह ने तराशा है मूर्ति को
बैतूल। Birsa Munda’s idol reached Athner Eminent sculptor Dr. Singh has carved the idol वीर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवम्बर को है। उनको एक मूर्तिकार ने अपने अंदाज में आदरारंजली दी है। बैतूल निवासी शासकीय गीतांजली महाविद्यालय भोपाल में कला संकाय के प्राध्यक्ष डॉ.कीर्ति सिंह ठाकुर ने भोपाल में ही वीर बिरसा मुंडा की मूर्ति बनाई है। डॉ.सिंह ने बताया कि मूर्ति की ऊंचाई 8 फिट है और सिमेंट और और कांक्रीट बनाया है जिसमें 500 सलाखों और मजबूती के लिए (रेजीन) और मार्बल पाउडर का उपयोग किया है । जिससे मुर्ति युगों तक जस की तस रहे। मूर्ति का वजन अत्याधिक होने के कारण उसे के्रन से उठाकर परिवहन किया गया। अब डॉ.सिंह आठनेर आकर मूर्ति को फाईनल टच देंगे। बिरसा मुंडा जयंती पर इस मूर्ति की स्थापना की जाएगी। डॉ.सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि आज की पीड़ी हमारे महानायकों को अपनी स्मृति में संजोंकर रखे और उनके बलिदान से रूबरू हो सके। गौरतलब है कि कीर्ति सिंह ठाकुर को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्टीय अवार्ड मिल चुके हैं। इस जीवंत मूर्ति की सभी ने सराहना की है।