इंडिया एग्जिम बैंक के विभिन्न विभागों में अधिकारियों के 30 पदों पर निकली भर्ती
28 अप्रैल 2022 तक करें अप्लाई
भारत के आयात-निर्यात बैंक, इंडिया एग्जिम बैंक द्वारा विभिन्न विभागों में अधिकारियों की संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। बैंक द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं. HRM/OC/2022-23/01) के अनुसार, कॉम्लाएंस, लीगल, राजभाषा, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ह्यूमन रिसोर्सेस, रिसर्च एंड एनालिसिस, लोन मॉनिटरिंग, इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट, इंटर्नल ऑडिट, ऐडमिनिस्ट्रेशन, रिस्क मैनेजमेंट और स्पेशल सिचुएशन ग्रुप विभागों में ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रैक्ट (ओसी) के 30 खाली पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।
पदों की संख्या : 30
आवेदन की शुरुआती तारीख : 8 अप्रैल 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 28 अप्रैल 2022
योग्यता
उम्मीदवारों को सम्बन्धित क्षेत्रों में पीजी डिग्री/ डिप्लोमा पास होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 31 मार्च 2022 को 35/40/50/62 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके आवेदन के डिटेल्स के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला आदि उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये ही है।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, eximbankindia.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के पेज पर जा सकते हैं।