जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजनाओं की दी जानकारी
बैतूल। Information given about the schemes operated under Jal Jeevan Mission लोक स्वस्थ यांत्रिकी विभाग खण्ड बैतूल की क्रियान्वयन सहायक संस्था मथुरा देवी शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति आई एसए के द्वारा आठनेर विकासखंड के आधा दर्जन ग्रामों में पहुंचकर जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। आईएसए मथुरा देवी शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति ने मंगलवार को आठनेर ब्लॉक के ग्राम जुनावानी, विजासनी, गुजरमाल, ठानी, धनोरी पहुंचकर नागरिकों से जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजनाओं के सन्तुष्टि हेतु वीडियो के माध्यम से फीडबेक लिए गए एवं हर घर जल सर्टिफिकेट तथा जिओ टैगिंग का कार्य किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने शत प्रतिशत नलजल योजना के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर जल संरक्षण का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि कार्यपालन यंत्री रंजन सिंह ठाकुर, सहायक यंत्री पवनशुत गुप्ता, उप यंत्रीआर एस कलम्बे, जिला सलाहकार भूपेंद्र सिंह मेनवे, सुगन मार्सकुले के दिशा निर्देश में जिले में जल जीवन मिशन का कार्य हो रहा है। जल जीवन मिशन को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य यह है की ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले 50 प्रतिशत से अधिक ऐसे परिवार थे, जिन्हें पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता था। पानी प्राप्त करने के लिए उन्हें दूर क्षेत्रों में दूर-दूर तक पैदल जाना पड़ता था, जिससे उन्हें कई परेशानियों से गुजरना पड़ता था। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत सभी नागरिकों तक घर-घर में पानी की सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।