रेलवे लाइन से मंगल भवन तक सीसी रोड बनाने सांसद को सौंपा ज्ञापन
आमला। Memorandum submitted to MP for making CC road from railway line to Mangal Bhawan जिला चिकित्सालय अस्पताल के भवन उद्घाटन समारोह में आमला पहुंचे सांसद दुर्गादास उइके को जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष छन्नू बेले ने ज्ञापन सौंपकर रेलवे लाइन से मटन मार्केट मंगल भवन तक सीसी रोड बनाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि आमला में रेलवे लाइन मटन मार्केट से मंगल भवन तक मेन मार्केट बना हुआ है, जहां सड़क काफी जर्जर हो गई है, जगह-जगह गड्ढे हैं, जिसके कारण व्यापारियों एवं आम नागरिकों को आवागमन में अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कई बार व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने उक्त रोड निर्माण के लिए शासन-प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन आज तक रोड का निर्माण नहीं हो रहा है। सड़क निर्माण किए जाने की मांग को लेकर नगर के व्यापारियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सांसद ने शीघ्र ही उक्त रोड का निर्माण किए जाने की बात कही। ज्ञापन में प्रमुख रूप से कन्हैया साहू, वकील शाह, इमरान खान, सचिन असलम खान, साहिल अली, सगीर शाहरुख खान, गौरव वामन पारदी राकेश राजोरिया, एजाज अली, प्रेम लाल सोनी, दीपक, संजय साहू, जाबिर, रामकिशोर प्रजापति, रहीम शाह, मोहम्मद इरशाद अजहर, आशु, आशीष, धनराज, विजय डाफने, टेकराम, शेख इमरान, अशरफ खान, संजय सोनी, अनिल सोनी, मोहम्मद जफर, मोहम्मद शाह, मुरारी रविशंकर, कुणालभावसार, शेख शकील, राजेश कुमार, हसन अली, शेखअमीर, रमेश सोनी, सुरेश सोनी, प्रमोद सेठिया, हरिदास मोमिन, आमीन सुल्तान, इरशाद लखन सराठे, मोहम्मद शकील, मोहम्मद हुसैन, श्रीराम, मोहम्मद मोहसिन, पवन सोलंकी, धाकड़ हार्डवेयर, राजू मालवीय, महेंद्र सोनी, अनिल चौरे, मनोज राठौर, जावेद ट्रेडर्स बल्लू करोले, अरविंद सहित अनेक व्यापारीगणो ने हस्ताक्षर किए।