आम आदमी पार्टी ने कैंडल जलाकर दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

बैतूल।  Aam Aadmi Party pays tribute to the departed by lighting a candle आम आदमी पार्टी के द्वारा कारगिल चौक, मालवीय वार्ड खंजनपुर में शनिवार को अग्निवीर में शामिल होने गए आमला के दो सगे भाई, सीआईएसएफ में पदस्थ स्व.चंद्र किशोर खाकरे और गुजरात के मोरबी पुल हादसे में दिवंगतों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महेश यादव ने बताया विगत दिनों अग्निवीर में शामिल होने गए आमला के दो सगे भाई अंकित यादव एवं रूपेंद्र यादव की मौत हो गई। वहीं सीआईएसएफ चंद्रपुरा यूनिट में पदस्थ चंद्र किशोर खाकरे निवासी आठनेर ग्राम खापा का हृदयाघात हो जाने की वजह से वीरगति को प्राप्त हो गए। दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अलावा चिचोली और आमला में भी दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष, पूर्व सैनिक नायक सूबेदार हरिराम पवार, आम आदमी पार्टी महिला जिला संगठन मंत्री अंजू यादव, चिचोली ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम यादव, उत्सुक आर्य, चंद्रप्रभा चौकीकर, पूर्व सैनिक महेश यादव, पूर्व सैनिक रितेश यादव, मुकेश चौधरी, कंचन पवार, प्रज्ञा लोखंडे, प्रिया लोखंडे, केवलराम यादव, आकाश मालवी, प्रकाश मालवीय, अनिल, योगेंद्र, नेवारे, योगेश नेवारे, निलेश राठौर, उपाध्यक्ष अनिल कुमरे, ब्लॉक सचिव कृष्णपाल वरकडे, रामप्रसाद यादव, शुभम यादव, बबलू यादव, रामजी लाल यादव, दिनेश कुमार, छोटू विश्वकर्मा, नारायण यादव उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.