बैतूल।Thousands of devotees took advantage of Prasadi in the four-day Bhandara कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जनपद पंचायत भैंसदेही के अंतर्गतग्राम देवलवाड़ा पूर्णा तट ग्राम पंचायत काटोल में जयस संगठन द्वारा इस वर्ष 4 दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। 4 दिनों तक लगातार जारी भंडारे में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया। उल्लेखनीय है कि इस भंडारे में क्षेत्र के किसानों ने भी भरपूर सहयोग किया। किसानों द्वारा भंडारे के लिए सब्जी, तेल एवं अनाज का सहयोग किया। जयस संगठन के सदस्यों एवं किसानों के संयुक्त प्रयास से निर्बाध रूप से भंडारा चलते रहा। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक भंडारा प्रसादी ग्रहण की। जयस संगठन के जामवंत सिंह कुमरे ने बताया पूर्णा तट पर क्षेत्र के ही नहीं अपितु महाराष्ट्र प्रान्त के हजारों श्रद्घालु पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना करते है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अधिकांश रूप से आदिवासी समाज के भगत माँ पूर्णा में विशेष श्रद्घा लेकर तीरथ करते है, अनेक निःसंतान दंपत्ति जिन्हें संतान की प्राप्ति होती है वे भी अपनी मनौती पूर्ण होने के बाद सुंदर पालना सजाकर पालने में अपने बच्चों को कुछ क्षण के लिए हिंडोले देकर अपनी मनौती पूर्ण करते है। इनका रहा सहयोग
जयस जिला अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य संदीप धुर्वे के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया। सुंदरलाल सोलंकी, भवानी प्रसाद भूषण, अनिल टेकाडे जयस कार्यवाहक अध्यक्ष, सुनील अड़माचे, भूपेंद्र आठवेकर, मनीष मर्सकोले, मन्नत आहके जयस महामंत्री, आठनेर, विजय उइके, दीपक वानखेड़े, संजय इवने, तुलसी उइके, अशोक उइके ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।