भोपाल मंडी में 10 हजार क्विंटल रही गेहूं की आवक
इंदौर में 1700 से 3778 रु/क्विंटल रहा भाव
भोपाल की करोंद अनाज मंडी में मंगलवार को गेहूं की आवक 10 हजार क्विंटल तक रही। वहीं, किसानों को रेट 2250 रुपए प्रति क्विंटल तक मिले। मंडी में चने की आवक भी हुई और भाव 4850 रुपए क्विंटल तक रहे। मंडी में सोमवार की तुलना में आवक बढ़ी, लेकिन भाव में कमी देखी गई। सोमवार को करीब 8 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई थी। अधिकतम भाव 2300 रुपए क्विंटल तक पहुंच गए थे। मंगलवार को आवक में बढ़ोतरी हुई, लेकिन रेट 50 रुपए क्विंटल तक कम हो गए। मंगलवार को करोंद मंडी में देसी और कांटा वैरायटी के चने की आवक करीब 300 क्विंटल रही। किसानों को भाव 4800 से 4850 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव मिले। मंडी व्यापारी संजीव जैन ने बताया, गेहूं के भाव में मामूली कमी आई है। मंगलवार को शरबती वैरायटी के गेहूं की भी आवक हुई।