Allegations of threatening to kill by casteist abuses – जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप

आवेदकों ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत कार्रवाई की मांग

बैतूल।  Allegations of threatening to kill by casteist abuses शहर में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। झूठी शिकायतें, जान से मारने की धमकी सहित जातिगत दुर्भावना के मामले भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में सोनाहिल कॉलोनी में जातिगत दुर्भावना के चलते मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सोना हिल कॉलोनी बालाजी रेसिडेंसी में निवासरत आवेदक श्रीमती उषा पति राधेश्याम शाक्य एवं विजय कुमार शाक्य द्वारा सोना हिल कॉलोनी चक्कर रोड निवासी विजेंद्र पवार मोना पवार के खिलाफ जातिसूचक गालियां देने व जान से मारने की धमकी देने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता विजय ने बताया कि शनिवार के दिन सुबह लगभग 8:30 बजे वह अपनी मां और बहन के साथ घर पर ही थे। इस दौरान अनावेदक गण अचानक जातिसूचक गालियां देने लगे, घर के सामने गालियां देने का विरोध करने पर अनावेदकों द्वारा मोहल्ला छोड़कर जाने सहित बेटी को घर में घुसकर उठाकर ले जाने की भी धमकी दी गई। विवाद के दौरान अनावेदक विजेंद्र पवार द्वारा शिकायत करने पर जिंदा नहीं छोड़ने की बात कही गई।
महिला ने दी झूठी शिकायत करने की दी धमकी
शिकायतकर्ता के अनुसार विवाद होने के 1 घंटे बाद अनावेदक मोना पवार द्वारा गालियां देते हुए छेड़छाड़ की झूठी शिकायत करने की भी धमकी दी गई है। इस घटना से आवेदक बुरी तरह भयभीत हो गए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि यह कृत्य दंडनीय अपराध है। अनावेदक गणों द्वारा मोहल्ला छोड़कर जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने आवेदक गणों से सुरक्षा प्रदान करते हुए उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.