She fought a lot, she was the queen of Jhansi – खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी… विद्यार्थियों ने मनाई महारानी लक्ष्मीबाई और आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती

महारानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में नजर आए विद्यार्थी, नाटक का हुआ मंचन

बैतूल। She fought a lot, she was the queen of Jhansi एकीकृत प्राथमिक शाला सोनाघाटी में शनिवार को महारानी लक्ष्मीबाई और आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच पुष्पा झरबड़े, प्रधान पाठिका बिंदु मालवीय, अर्चना सलामे, सोनम बामने, हेमंत पालीवाल मौजूद रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने महारानी लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
शिक्षिका शक्ति सक्सेना ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को महारानी लक्ष्मीबाई और आयरन लेडी इंदिरा गांधी के संघर्षों के किस्से बताएं। उन्होंने बताया इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 में हुआ। वह भारत रत्न से सम्मानित भी हुई। लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवंबर 1828 को हुआ था। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें स्कूल की छात्रा कामीनी और माही महारानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में गोपाल और आयुष अंग्रेज बने। महारानी लक्ष्मी बाई ने कैसे अंग्रेजों के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी नाटिका के माध्यम से बताया गया। वहीं चमक उठी सन 57 में वह तलवार पुरानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी गीत शक्ति सक्सेना ने गाया।
बाल सभा का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के दौरान एकीकृत प्राथमिक शाला में बाल सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका शक्ति सक्सेना ने विद्यार्थियों को बताया 19 नवंबर 1997 यानी इसी तारीख को कल्पना चावला ने अपना अंतरिक्ष मिशन शुरू किया। उस समय उनकी उम्र महज 35 साल थी। छह अंतरिक्ष यात्रियों के साथ उन्होंने स्पेस शटल कोलंबिया एसटीएस-87 से उड़ान भरी। इस मिशन के दौरान कल्पना ने 65 लाख मील का सफर तय किया। कार्यक्रम में संगीता समूह की महिलाएं उपस्थित थी। इसके अलावा सभा मित्र बलवंत खातरकर, बादल सक्सेना, चंदेल, सोनी, धारादेवी नरवरे कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थी वाणी, यस, प्रियांशु, हिमांशु, आसमा, प्रेम कुमार, अभी, तेजस्विनी गौरव उपस्थित रहे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.