बैतूल। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा चिचोली नगर एवं ग्रामीण मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई गई। जिला महामंत्री श्री अंशुल राजपूत ने बताया कि विधानसभा चुनाव को अब 1 वर्ष से भी कम समय बचा है। इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने जिले के विभिन्न मंडलो में बैठकों और कार्यक्रमों का दौर शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी आगामी चुनाव की रीढ़ युवा मोर्चा को बताया है।।इसी तारतम्य में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष योगेश उइके एवं जिला महामंत्री अंशुल राजपूत के नेतृत्व में चिचोली नगर एवं चिचोली ग्रामीण मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पूर्व में किये गए कार्यक्रमों की समीक्षा तथा आगामी कार्यक्रमों की तैयारी के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे के नेतृत्व में भाजपा का झंडा जिले की पांचो विधानसभाओ में लहराएगा एवं भाजपा सशक्त होकर आगामी चुनाव में अपनी जीत दर्ज करेगी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष योगेश उइके ने कहा कि पूर्व में किए गए कार्यो की समीक्षा तथा आगामी कार्यक्रमो तथा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए युवा मोर्चा युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है और निश्चित ही पुनः मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। इस दौरान जिला महामंत्री संतोष टेकाम, मंडलाध्यक्ष अमन वर्मा, भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य एवं पार्षद नरेन्द्र हरसुले के साथ ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.