Betul News: बैतूल। नगर परिषद चिचोली द्वारा की जा रही अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान शिक्षा विभाग की बिना(chicholi) अनुमति लिए शासकीय कन्या माध्यमिक शाला की बाउंड्रीवॉल तोड़ने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत नगर परिषद चिचोली के वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद नेहा रुपेश आर्य द्वारा कलेक्टर से की गई है।
शिकायत आवेदन के माध्यम से उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद् चिचोली के द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलवाई गई थी, इस दौरान परिषद् के द्वारा षढ़यंत्र पूर्वक बगैर विभाग की अनुमति लिये शासकीय कन्या माध्यमिक शाला की बाउंड्री वॉल को गिरा दिया गया है, इससे लगी जगह को भी अपने कब्जे में ले लिया गया है।
यह कार्य षढ़यंत्र पूर्वक किया गया है जिससे यह प्रतीत होता है कि इस भूमि पर भू – माफियाओं की नजर है। अधिकारी से पूछने पर यह बताया जा रहा है कि हमारी अनुपस्थिति में यह बाउंड्री वॉल को तोड़ा गया है। शासकीय कन्या माध्यमिक शाला होने के कारण यह मामला और भी संवेदनशील हो जाता है, बाउंड्री वॉल किसके द्वारा तोड़ी गई है यह जांच का विषय है। पार्षद ने कलेक्टर से मांग की है कि इस षढ़यंत्रकारी कार्य में कौन-कौन अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित है उन पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। भूमि का सीमांकन किया जाए जिससे यह स्पष्ट हो सके कि भूमि किस विभाग के अधिनस्थ आती है।
शासकीय कन्या माध्यमिक शाला की बांऊड्रीवाल तोड़ने वाले दोषी अधिकारी / कर्मचारियों एवं इस कृत्य में सम्मिलित व्यक्ति पर कठोर न्यायिक दण्डात्मक कार्यवाही कर उनसे हर्जाना वसूली की जाए, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये बाऊंड्रीवाल का शीघ्र अति शीघ्र निर्माण कार्य किया जाए।