Betul News: बैतूल। हमलापुर क्षेत्र में निवासरत एक महिला ने(The young man threatened to kill the woman) ग्राम कढ़ाई निवासी युवक छत्रपाल मर्सकोले के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। कोतवाली थाने में सौंपे शिकायत आवेदन में महिला ने बताया कि अनावेदक छत्रपाल के विरुद्ध जिला न्यायालय बैतूल में भारतीय दंड संहिता 376 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया था। अनावेदक वर्तमान में नियमित जमानत पर रिहा है। युवक द्वारा प्रकरण वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
शिकायत आवेदन में उल्लेख किया गया है कि आवेदिका को अनावेदक द्वारा दिनांक 17 नवंबर को शाम 4 बजे के आसपास कलेक्ट्रेक्ट के सामने वाली रोड पर अनावेदक द्वारा धमकाया गया कि तुम प्रकरण को वापस ले लो अन्यथा मैं तुम्हारे साथ बहुत कुछ कर सकता हूँ, मैं तूझे कही ले जाकर बेच दूँगा। अगर प्रकरण में मेरे खिलाफ बयान दोगे तो मैं तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा। यह कहकर अनावेदक द्वारा आवेदिका पर हाथ उठाया गया।
इसके पूर्व भी अनावेदक द्वारा डरा धमका कर गाली गलोच की गई। जिससे आवेदिका अत्यन्त ही भयभीत हैं। इसके पूर्व भी अनावेदक के साले प्रेम कुमरे द्वारा मुझे धमकाया गया जान से मारने कि धमकी दी गई और कहा गया कि प्रकरण वापस ले लो। साथ में अनावेदक द्वारा यह भी कहा गया कि मेरी बात नहीं मानोगी तो मैं तुम्हारे साथ अपने दोस्तो से भी दुषकर्म कराउँगा। अनावेदक की बहन रामरती कुमरे द्वारा भी गाली गलोच की गई। जान से मारने कि धमकी दी जाती है। अनावेदक के भाई मुकेश मर्सकोले द्वारा भी धमकाया गया है।
इन सभी धमकियों से आवेदिका अत्याधिक भयभीत है। आवेदिका को अनावेदक व उसके परिवार से जान से खतरा बना हुआ है। आवेदिका ने अनावेदक व उसके परिवार के विरूद्ध उचित न्यायिक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।