BETUL NEWS: वन भूमि पर कब्जा कर पूर्व सरपंच कर रहा खेती

ग्रामीणों ने डिप्टी व बीट गार्ड के खिलाफ लगाए आरोप, डीएफओ को सौंपा ज्ञापन

BETUL NEWS: बैतूल। वन ग्राम बरखेड़ा में डिप्टी एवं बीट गार्ड की मिलीभगत के चलते पूर्व सरपंच(sarpanch) द्वारा वन भूमि पर नियम विरुद्ध तरीके से खेती करने का मामला सामने आया है। ग्रामीण सुरेश, कुमार, कालूराम, हरिचंद्र, अमरावती गुलाब सिंह, फूलचंद ने बताया कि कंपार्ट नंबर 60ए आरएफ के जंगल में पूर्व सरपंच रामदयाल बारस्कर द्वारा लगभग 10 हेक्टेयर में अतिक्रमण किया गया है।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएफओ से की है। अतिक्रमण का यह पूरा खेल वन विभाग के डिप्टी और बीट गार्ड की मिलीभगत से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रामदयाल बारस्कर द्वारा वर्ष 2007-08में ग्रामीणों को विश्वास में लेकर पट्टे बनवाने की बात कही गई थी। इस एवज में ग्रामीणों से सरपंच द्वारा अवैध तरीके से राशि वसूल की गई थी। सरपंच द्वारा धोखाधड़ी करते हुए सोमजी, रविशंकर, हरिचंद के नाम पट्टे बना दिए गए। वर्तमान में चारों मिलकर खेत जोत रहे हैं।

ऐसी स्थिति में ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें भी जंगल का बराबर भाग बनाकर पट्टे दिए जाए। उन्होंने बताया कि कई ऐसे ग्रामीण है जिनके पास सिंचित भूमि नहीं है, उन्हें वन भूमि पर कृषि करने की अनुमति दी जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.