Betul News: युवाओं को मिलेगा प्रतिभा निखारने का अवसर
भाजयुमो की बैठक में जिलाध्यक्ष ने दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
Betul News: बैतूल। खेलेगा युवा, खेलेंगे मध्यप्रदेश-खिलते रहेगा कमल(BJP) अभियान के तहत युवा मोर्चा आठनेर ने वृहद स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। संगठन ने आगामी कार्य योजना को लेकर बुधवार को मुलताई रोड स्थित नगर पालिका परिषद-जनसंपर्क कार्यालय में बैठक का आयोजन किया। जिसमे युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रम खेलेगा युवा, खेलेंगे मध्यप्रदेश-खिलते रहेगा कमल अभियान के तहत विस्तृत चर्चा की गई तथा आगामी रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष भास्कर मगरदे मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा सभी जिलों में खेलेगा युवा खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान के तहत विभिन्न खेलो का आयोजन किया जाएगा। जहां युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर प्राप्त होगा। नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने अभियान को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की।
जिसमें प्रमुख रूप से युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जयपाल नरवरे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पंकज वागद्रे, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुषमा मनोज जगताप, उपाध्यक्ष विनय जीतपुरे, मनोज जगताप सहित युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के उपरांत सत्य साईं बाबा जन्म उत्सव पंडित द्वारिकादास महाविद्यालय में चल रहे रक्तदान शिविर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया जिसमें प्रमुख रुप से विजय प्रजापति ने सर्वप्रथम रक्तदान किया।