Betul News: अपनों को फायदा पहुंचाने हो रहा फर्जी हाजिरी का खेल

रोजगार सहायक के खिलाफ ग्रामीणों ने की शिकायत, ग्राम पंचायत कुही का मामला

Betul News: बैतूल। ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जमकर धज्जियां उडाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के ग्राम कुही का सामने आया है, जहां(GRS) रोजगार सहायक द्वारा फर्जी हाजिरी भरकर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इधर, ग्रामीणों ने रोजगार सहायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रोजगार सहायक द्वारा भ्रष्टाचार की हद पार कर दी गई है। पंचायत में बगैर अनुमति के अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति कर दी गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सहायक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पंचायत में फर्जी हाजिरी भरकर उसे लाभ पहुंचाता है। इसकी शिकायत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सहायक अनिल चौरे द्वारा बिना शासकीय अनुमति आदेश के पंचायत में अतिरिक्त कंप्यूटर आपरेटर के रुप में योगेश हाथिया को रखा गया जो नियम के विरुद्ध है। इससे शासकीय कार्य की गोपनीयता भंग होने की प्रबल संभावना है।

रोजगार सहायक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पंचायत में फर्जी हाजिरी भरकर उसे लाभ पहुंचाता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उक्त व्यक्ति को पंचायत में कार्य करने से बंद किया जाए।

आवास योजना में फर्जी जियो टैग
सचिव व रोजगार सहायक की मनमानी से ग्रामीण भयंकर त्रस्त हो चुके है। ग्रामीणों का आरोप है कि इनके द्वारा आवास योजना में भी जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही योगेश हाथिया का आवास अपूर्ण होने के बावजूद रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी जियो टैग किया जा रहा है।

इसके अलावा विद्युत सामग्री खरीदी में भी भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव निर्भय दास यादव द्वारा ठेकेदार से मिलीभगत कर नियमों को ताक पर रखकर निधारित कोटेशन जारी किये बिना अधिक दरो पर बिजली सामग्री खरीदी गई। स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को काम न देकर बाहरी बाहरी व्यक्तियों से काम करवाया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.