BETUL NEWS: एक दिवसीय प्रवास पर बैतूल पहुंचे प्रवासी श्रम आयोग के सदस्य

जिले में हो रहे मजदूरों के पलायन को रोकने ज्ञापन सौंपा ग्राम पंचायत रानीपुर और मेंहकार पहुंचकर ग्रामीणों से की मुलाकात


बैतूल। प्रवासी श्रम आयोग(AYOG) के सदस्य, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त विनोद रिछारिया शुक्रवार को एक दिवसीय बैतूल प्रवास पर रहे। बैतूल पहुंचने पर स्थानीय सर्किट हाउस में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने श्री रिछारिया का पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया। विभाग प्रमुख राजेश मंसूरिया ने बताया सर्किट हाउस में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रिछारिया ने भारतीय मजदूर संघ की बैठक ली, जिसमें श्रम पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़ और जिला मंत्री विनय डोंगरे, प्रदेश कार्य समिति सदस्य गुन्ता उईके के नेतृत्व में जिले में हो रहे मजदूरों के पलायन को रोकने ज्ञापन सौंपा। वहीं मजदूरों की मौत पर शासन स्तर पर सहायता राशि दिलवाए जाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के प्रवासी मजदूरों से चर्चा कर उन्हें शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़, जिला मंत्री विनय डोंगरे ने बताया बैठक के बाद प्रवासी श्रम आयोग सदस्य श्री रिछारिया ग्राम पंचायत रानीपुर और मेंहकार पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या पूछी। ग्रामीणों ने राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रिछारिया को गांव से महानगरों की ओर हो रहे मजदूरों के पलायन से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को शासन द्वारा पंचायत के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जाने की बात कही, ताकि प्रवासी मजदूरों का महानगरों की ओर हो रहे पलायन को रोका जा सके।

इस अवसर पर रूपलाल गोहे, मीरचंद साहू, प्रकाश बंजारे, ऋषभ जैन, सुनील भारद्वाज, चंचल पांसे, सुनील पाल, प्रकाश करोसिया, सुलोचना मोंगरे, सुनील नंदनवार, मुन्ना साहू, कृष्णा साहू, जित्तू वानखेड़े, सुखदेव सातनकर, धनीराम पवार सहित अन्य मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.