BETUL NEWS: जिले के कोटवार एक दिसंबर से देंगे अनिश्चितकालीन धरना
Kotwar of the district will start an indefinite strike from December 1
BETUL NEWS: बैतूल। अपनी 2 सूत्रीय मांगों के अब तक पूर्ण नहीं होने के चलते नाराज जिले के कोटवार 1 दिसंबर को भोपाल के नीलम पार्क में अनिश्चितकालीन धरना देकर भूख हड़ताल करेंगे। इसकी सूचना मध्य प्रदेश कोटवार संघ ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को दी है। जिला अध्यक्ष मधु सरनकर ने बताया प्रदेश के सभी भूमि धारित एवं भूमिहीन कोटवारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किया जाए, यदि इसमें विलम्ब है तो अर्धकुशल कर्मचारी के समान कलेक्टर रेट पर वेतन दिए जाने, मप्र कोटवार पंचायत 28 जून 2007 में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा अनुसार मप्र में कोटवारों को भूमि मालिकाना हक दिए जाने की मांग शासन से की, लेकिन आज दिनांक तक मांगों को पूर्ण नहीं किया गया है। इससे सभी कोटवारों में आक्रोश है। मप्र कोटवार संघ के प्रांतीय आह्वान पर आक्रोशित जिले के सभी कोटवार 1 दिसंबर को भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल में शामिल होकर मांगों को पूर्ण किए जाने की मांग करेगे। जिलाध्यक्ष ने बताया अनिश्चितकालीन धरने में शामिल होने जिले के कोटवार 30 नवंबर रेल मार्ग के माध्यम से भोपाल के लिए रवाना होगे।