BETULNEWS: पेंशनरों ने भोपाल में दिया एक दिवसीय धरना
Pensioners staged a one-day strike in Bhopal
BETUL NEWS: बैतूल। अपनी जायज मांगों को पूर्ण किए जाने की मांग को लेकर जिले के पेंशनरों ने शुक्रवार को भोपाल में एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष डीके तिवारी ने बताया विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित धरने में बैतूल के लगभग 80 पेंशनर शामिल हुए।
राज्य शासन अधिकारी-कर्मचारी के नियमित एवं सेवानिवृत संघों ने भी विद्युत मंडल पेंशनर के धरने को समर्थन देते हुए मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण किए जाने का आग्रह शासन से किया। धरने के दौरान विद्युत पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने सरकार की भेदभाव पूर्ण नीतियों के खिलाफ साथ मिलकर मांगे न मानने पर बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया तथा उर्जा विभाग के उन अधिकारियों को बदलने की मांग की, जो पेन्शनर और कर्मचारी विरोधी है।
सचिव एमएम अंसारी ने भोपाल गए सभी पेंशनरों का आभार व्यक्त करते हुए आगामी जंगी आंदोलन की रूपरेखा केंद्रीय कार्यकारिणी से प्राप्त होने पर तैयार रहने के लिए कहा। कोषाध्यक्ष आरडी यादव, सदस्य प्रकाश मांडवे, नागले सरस्वती खाण्डवे, आमला-चिचोली व जिले के अन्य सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।