BETUL NEWS: हताश होकर गलत कदम ना उठाएं खिलाड़ी: विकास मिश्रा

भाजपा खेल प्रकोष्ठ ने दी प्रार्थना को श्रद्धांजलि

BETUL NEWS: बैतूल। भाजपा(BJP) खेल प्रकोष्ठ ने अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रार्थना साल्वे को श्रद्धांजलि अर्पित की। शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में खिलाड़ियों के बीच श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा सहित कराते, हॉकी और कबड्डी के खिलाडी शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा में मिश्रा ने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि हताश होकर गलत कदम ना उठाएं।

एक खिलाड़ी ही है जो हर एक परिस्थिति मे हिम्मत नहीं हारता। उन्होंने कहा किसी भी खिलाडी को कोई भी समस्या हो भाजपा खेल प्रकोष्ठ से सम्पर्क करे। किसी भी खिलाडी को परेशान होने की आवश्यक नही है। भाजपा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक रवि लोट ने कहा इस तरह का कदम उठाने के पहले अपने परिवार के बारें में पहले सोचे,किसी को भी कोई नकारात्मक भाव मन में आते है तो परिवार के सदस्यों, मित्रों और शिक्षकों से चर्चा करें हर समस्या का हल है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने मनोबल को हमेशा ऊंचा रखकर काम करना चाहिए और अगर भविष्य में कोई ऐसी समस्या या शारीरिक मानसिक कष्ट होता है तो उसके लिए जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी और खेल अधिकारियों से संपर्क करके उस समस्या का हल करे।

किसी खिलाडी को कोई गलत कदम नही उठाना चाहिए। नितेश राजपूत ने कहा खिलाडी अपने आप में अन्य लोगों से शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होता है। छोटी छोटी कठिनाईयों से निराश न होकर मजबूती से सामना करते हुए आगामी भविष्य की ओर देखना चाहिए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों और खेल प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना को पुष्पांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रवि लोट,भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा,खेल प्रकोष्ठ के नितेश राजपूत,सुरेंद्र महाले,गोलू देशमुख,अभिषेक देशमुख,प्रवीण बाथरी,अनिल गंगारे,मुकेश पाराधे, राहुल राठौर,राहुल मालवीय,जिला खेल अधिकारी पूजा कुरील,वरिष्ठ खिलाड़ी राकेश वाजपाई ,शारिक खान,खेल समन्वयक राम नारायण शुक्ला, कराते कोच महेंद्र सोनकर,हॉकी कोच तपेश साहू उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.