BETUL NEWS: जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

District level sports competition organized

BETUL NEWS: बैतूल। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाथाखेड़ा में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। खेल प्रभारी नीरजा वरवड़े एवं हंसराज पद्माकर के मार्गदर्शन में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने हिस्सा लिया। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर छात्रा कु.दीपिका पद्माकर 12वीं आर्ट रही।

इसी तरह 1500 मीटर दौड़ में कु.कुसुम प्रथम, कुमारी निशा 400 मीटर दौड़ में प्रथम व कु.लक्ष्मी हेमर केक से सम्मिलित हुई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य आशा कुशवाह ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को सबल बनाए रखने के लिए शारीरिक स्वास्थ्य का अच्छा होना निहायत ही आवश्यक है। खेल के माध्यम से न सिर्फ स्वस्थ मनोरंजन होता है, बल्कि समूह में मैत्री भावना का भी विकास होता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.