Betul News: दिल्ली की तरह मप्र में देंगे शासन आम आदमी पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस

Aam Aadmi Party celebrates foundation day

Betul News: बैतूल। आम आदमी पार्टी( Aam aadami Party) के कार्यकर्ताओं ने जिले भर में पार्टी का 10वां स्थापना एवं सविधान दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर संविधान की शपथ दिलाकर की गई। दिलबहार चौक पर हुए संवाद कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारियों ने केजरीवाल सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियों को बताया।

आज ही के दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने भारतीय सविधान की रचना थी। जिला अध्यक्ष अजय सोनी ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की स्थापना धरातल से शूरू कर पूरे देश मे पार्टी का विस्तार किया। दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाई। श्री सोनी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा जैसे बड़े बदलाव और हर आम नागरिक को उनका अधिकार दिए जाने की बात कही।

मप्र में भी इस तरह जनता को मूलभूत सुविधाओं को देने जिला मुख्यालय पर सविधान- स्थापना दिवस के रूप मनाया गया। उन्होने कहा कि मप्र में आप की सरकार आई तो दिल्ली की तरह ही शासन होगा।

कार्यक्रम में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सपन कामला, जिला सचिव राजेश यादव, विनोद जगताप, यूथ विंग जिला उपाध्यक्ष शिबू विश्वकर्मा, मनोहर पचोरिया,बाबा सोलंकी, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश गायकवाड़,बैतूल विधानसभा अध्यक्ष ललित कुमार देशमुख,महिला विंग जिला संगठन मंत्री अंजू यादव,चन्द्र, प्रभा चौकीकर,शंकर पेंदाम,अजीज खान,जिला उपाध्यक्ष हरिराम पवार,सोशल मीडिया प्रभारी बैतूल रोहित पाल,जिला सोशल मीडिया प्रभारी विशाल भालेकर,सुरेंद्र नागले,भरत सेन,रमेश भूमरकर,बैतूल विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीराम मानकर,जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल सोनी,अश्विन चंदेल राधे कासदेकर, यशराज सोलकी,अंकुश धाडसे,दिनेश उजोने,गुरुदीप काकडे,गुरुदीप काकडे,रवि भगत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.