Betul News: अब ग्राम सभा के वनोपज संग्रहण के साथ बेचने का भी हक: सांसद
तीसरे दिन भीमपुर ब्लॉक के ग्रामों में पहुंची क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील गौरव यात्रा
Betul News: बैतूल। क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील गौरव यात्रा सोमवार को सांसद डीडी उईके के नेतृत्व में भीमपुर ब्लॉक के ग्राम भांडवा, पाथरी, घोड़पड, गुरूवा, पिपरिया, चकढाना व डोरी ग्राम में पहुंची। इन ग्रामों में पेसा एक्ट की जानकारी देने के उद्देश्य से जगह-जगह बैठक आयोजित की गई। जनजातिय क्षेत्र के ग्रामीणों को पेसा एक्ट की जानकारी देते हुए सांसद ने बताया कि खनिज के मामलों में जिनमें रेत, खदान, गिट्टी, पत्थर के ठेके देना है या नहीं, यह भी ग्रामसभा में ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाएं अमृत सरोवरों, तालाबों का प्रबंधन करेंगीं।
तालाबों में सिंघाड़े उगाने, मछलीपालन व मत्स्याखेट की सहमति भी ग्रामसभाएं देंगीं। सिंचाईं तालाबों का प्रबंधन, वनोपज का संग्रहण एवं न्यूनतम मूल्य निर्धारण भी ग्राम सभाओं में हो सकेगा। जनजातीय वर्ग के लोगों के द्वारा वनोपज संग्रहण करने के साथ उसे बेचने का भी हक होगा। तेंदूपत्ता की तुड़ाई और बिक्री का कार्य भी जनजातीय वर्ग करेंगे। इतना ही नहीं, मनरेगा के माध्यम से कब और कौन-सा कार्य कराया जाना है, यह सब ग्राम सभा ही प्रस्ताव बनाएगी, मस्टररोल भी ग्राम सभा ही देखेगी। यदि ग्राम से मजदूरों को बाहर ले जाना हो तो पहले ग्रामसभा को जानकारी देनी होगी।
अधिक ब्याज नहीं लेंगे साहूकार
उन्होंने कहा कि पेसा एक्ट प्रभावशील होने से जनजातीय क्षेत्रों में केवल लाइसेंसधारी साहूकार ही निर्धारित ब्याज दर पर राशि उधार दे सकेंगे।
इसकी जानकारी भी ग्रामसभा को देनी होगी। साहूकार द्वारा अधिक ब्याज नहीं लिया जाएगा, अधिक ब्याज लेने पर संबंधित पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की पावन धरा पर पेसा एक्ट लागू कर जनजातीय समाज के उत्थान में ऐतिहासक क़दम उठाया है। इस दौरान भाजपा जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सीताराम चढ़ोकार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री संतोष, जिला पंचायत सदस्य रेखा पांसे, सुनील भलावी, जनपद अध्यक्ष श्री इरपाचे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।