कुआं धंस से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 5 मजदूर घायल हो गए

घोड़ाडोंगरी तहसील के बरेलीपार गांव में बुधवार शाम करीब 4 बजे को खुदाई के दौरान एक कुआं धंस गया। घटना में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 5 मजदूर घायल हो गए सभी को घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार बरेली पार गांव में कुआं खुदाई का कार्य चल रहा था मशीन से खुदाई के बाद मजदूर कुएं में उतरकर रिंग बना रहे थे । इसी दौरान कुआं धस गया जिससे की एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 5 मजदूर घायल हो गए। मजदूर मुकेश उइके ने बताया कि गांव में 5 दिनों से कुआं खुदाई का कार्य किया जा रहा है। पहले मशीन से कुएं की खुदाई की गई। आज 6 मजदूर करीब 25- 30 फ़ीट कुएं में उतर कर रिंग बना रहे थे। इसी दौरान कुआं धंस गया। हादसे ने लालमन उइके 50 वर्ष की मौत हो गई। दिनेश उइके,मुकेश उइके,शेर सिंह, कल्पना उइके, मोहनी उइके घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के मेडिकल ऑफिसर डॉ अभिनव शुक्ला ने बताया कि कुआं धसने से घायल मजदूर अस्पताल आए थे। जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.