Betul News: सेवा कार्य कर मनाया आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस
दसवीं वर्षगांठ पर गरीबों को भोजन और मिठाई का किया वितरण
Betul News: बैतूल। आम आदमी पार्टी ने 10वां स्थापना( Aam aadami Party) दिवस सेवा कार्य करते हुए मनाया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष उत्सुक संतकुमार आर्य ने ग्राम खेड़ला किला में गरीब, किसानों, मजदूरों के बीच भोजन व मिठाई बाटी।
इसके साथ ही उन्होंने संविधान दिवस के तहत शहिद भगत सिंह, डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर सभी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के विचारो से जुड़ने और 2023 में आम आदमी पार्टी को जिताने का प्रण लिया।
10 साल में आप ने किए बड़े बदलाव
इस अवसर पर श्री आर्य ने ग्रामीण किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने 10 साल के सफर में राजनीति में बड़े बदलाव किए। आम आदमी पार्टी ने बता दिया कि सत्ता ईमानदारी से भी चल सकती है।
पार्टी ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली में बदलाव हो सकता था लेकिन अन्य पार्टियों ने 70 साल तक काम नहीं किया। अब दिल्ली में काम की राजनीति होने लगी है। दिल्ली में कोई पार्टी जाति व धर्म की राजनीति नहीं कर रही हैं, वह भी विकास, पानी व कच्ची कालोनी पर बात कर रही हैं। यह सब आम आदमी पार्टी की वजह से हो पाया।
मिशन 2023 की तैयारियों में जुटेंगे कार्यकर्ता
उत्सुक संतकुमार ने बताया कि विधानसभा 2023 में वे आम आदमी पार्टी का दामन पकड़कर पूरे जोश के साथ मैदान में उतर चुके है। अब वे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी को मजबूती प्रदान करने पर जोर देंगे।
इस कार्यक्रम में शहरी जिला अध्यक्ष रितेश शर्मा, जिला सचिव राजेश यादव, जिला संगठन मंत्री अंजू यादव, जिला उपाध्याक्ष हरिराम पवार, चौकीकर, महतो, वर्मा, आकाश, प्रकाश मालवीय, साहिल सिंह, संदीप खट्टरकर, सुनील कवड़े, कंचन पवार, प्रज्ञा, प्रिया, शीतल लोखंडे व अन्य दर्जनों पदाधिकारी, सदस्य, बुजुर्ग, महिलाएं बच्चे, मजदूर, किसान व ग्रामीण शामिल रहे।