Betul News: नर्सिंग परीक्षा में लेटलतीफी का आरोप, सड़क पर उतरे जीएनएम के सैकड़ों विद्यार्थी

7 दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

Betul News: बैतूल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले गुरूवार को जीएनएम नर्सिंग के सैकड़ों विद्यार्थियों ने सड़क पर उतर कर नर्सिंग परीक्षा में लेटलतीफी का जमकर विरोध किया। विशाल रैली की शक्ल में विद्यार्थी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां विद्यार्थियों ने परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। नगर मेडीवीजन प्रमुख अनुराग कजोड़े ने बताया जीएनएम तीन वर्षीय एमपीएनआरसी भोपाल द्वारा बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग के नामांकन, परीक्षा एमपीएमएसयू जबलपुर विश्व विद्यालय द्वारा विलंब से आयोजित की जा रही है।

विश्व विद्यालय द्वारा अभी तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई है। इसके अलावा विश्व विद्यालय द्वारा महाविद्यालय का प्रतिवर्ष निरीक्षण किया जाता है, लेकिन अभी कुछ वर्षों से निरीक्षण नहीं हुआ है। नर्सिंग विद्यालय द्वारा विलंब से परीक्षा आयोजित करना न्यायोचित नहीं है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ेगा। पढ़ाई 4 वर्ष में पूर्ण होना है, लेकिन परीक्षा के विलंब के कारण पढ़ाई 6 से 7 वर्ष में पूर्ण हो रही है। नर्सिंग के विद्यार्थियों की मांग है कि जल्द से जल्द से परीक्षा आयोजित कराई जाए।

नगर मंत्री सोनू बोरबन ने बताया कि यदि सात दिनों के भीतर कार्यवाही नहीं की गई तो एबीवीपी द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य पराग यादव, नगर सह मंत्री अभिषेक परते, निलेश गिरी गोस्वामी, देवेंद्र धुर्वे, करण चढ़ोकार नगर के कार्यकर्ता सेहित नर्सिंग महाविद्यालय के 532 विद्यार्थी मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.