Betul News: मोर्शी के जंगल में शिकारियों की घुसपैठ, सुअर का मांस और मोटरसाइकिल बरामद

आरोपियों को भैंसदेही न्यायालय में किया पेश

Betul News: बैतूल। मोर्शी रेंज( Morshi) के जंगल में शिकारियों की घुसपैठ का मामला सामने आया है। रविवार को शिकारियों की घुसपैठ की सूचना के बाद रेंज के स्टाफ ने जंगल क्षेत्र में घेराबंदी कर शातिर शिकारियों की धरपकड़ की है। मौके से शिकार किए गए सुअर और मोटर साइकिल बरामद की गई।

जब्ती के आधार पर शिकारियों के खिलाफ विभागीय केस दर्ज किया गया है। दक्षिण बैतूल(betul) (सा.) वनमंडल के वनमंडलाधिकारी विजयानन्तम टी.आर. ने बताया कि रविवार को वन परिक्षेत्र आठनेर(aathner) (मुख्यालय मोर्शी) के अंतर्गत दो व्यक्तियों द्वारा जंगली सुअर का अवैध शिकार किए जाने की मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। मोटर साईकिल पर परिवहन करने की सूचना मिलने पर वनचौकी हीरादेही के कर्मचारियों के दो दल बनाकर हीरादेही से आठनेर मार्ग पर निगरानी की गई।

दोपहर लगभग 1:20 बजे वनोपज बेरियर के नीचे से मोटर साईकिल पर शिकारी दो बोरी बांधकर ले जाते हुए दिखे। जिनका वनचौकी वाहन से 1.5 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आठनेर मुख्य मार्ग पर उन्हें रोककर बोरी को चेक किया एवं पूछताछ करने पर उनके द्वारा जंगली सुअर का मांस होना बताया गया। तत्काल दोनों आरोपी उम्र 41 वर्ष एवं उम्र 47 वर्ष तहसील भैसदेही जिला बैतूल को गिरफ्तार कर वनचौकी हीरादेही लाया गया। मौका स्थल पर लगभग 30 किलोग्राम जंगली सुअर का मांस तथा मोटर साईकिल एमएच 27-21197 जप्त कर नियमानुसार पी.ओ.आर. कमांक 948 / 47 दिनांक 04.12.2022 पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को सोमवार भैंसदेही न्यायालय में पेश किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.